Tuesday, March 31, 2009

उत्तर भारत औदिच्य ब्राह्मण (व्यास) सभा सम्मलेन

उत्तर भारत औदिच्य ब्राह्मण (व्यास) सभा सम्मलेन प्रत्येक वर्ष की चैत्र चतुर्दशी अमावस्या को पिहोवा (कुरुक्षेत्र) हरियाणा में मनाया जाता है । यह सम्मलेन लगभग 80 वर्ष से आयोजित किया जा रहा है । इस वर्ष यह 25.3.2009 को व्यास धर्मशाला में आयोजित किया गया । धर्मशाला निर्माण से पहले औदिच्य बन्धु बैरागा राम मन्दिर में एकत्रित होते थे । सन 1940 के दिनों में व्यास धर्मशाला का निर्माण हुआ और तभी से इस पूज्य धर्मशाला में लगातार सभा का आयोजन होता आ रहा है । औदिच्य बंधुओं से सम्बंधित सभी जातीय फैसले व विवाह संबंध यहीं तय होते हैं ।




पिहोवा एक प्राचीन धार्मिक स्थल है । प्राचीन काल में यह स्थान सरस्वती नदी के किनारे पर स्थित था । आज भी यहां पर सरस्वती नदी है और इसके किनारे पर मां सरस्वती का प्राचीन मन्दिर है । चैत्र चतुर्दशी व अमावस्या को यहां बहुत बड़ा मेला लगता है । दूर दूर से आए सभी धर्मों के श्रद्धालु सरस्वती नदी में स्नान करते हैं तथा अपने पितरों की तृप्ति व शान्ति के लिए पिंड दान करते हैं । इसी अवसर पर हमारे बुजुर्ग पिहोवा में एकत्रित होते थे ।


यहीं पर कर्तिकाय, भगवान शिव के जयेष्ट पुत्र का आदि काल का प्राचीन मंदिर है । भगवान कर्तिकाय ने अपनी माँ पार्वती से नाराज हो कर अपना शरीर त्याग दिया था । यह कहते हुए कि जो भी स्त्री आज के बाद मेरे दर्शन करेगी वह सात जन्म तक विधवा का जीवन व्यतीत करेगी, उन्होंने शिखा पकड़कर अपनी त्वचा माता को व हड्डियाँ पिता को सौंप दी थी । यह वही प्राचीनतम जगह है जहाँ आज लाखों की संख्या में श्रद्धालु तेल चढाते और पितरों कि आत्मा को शांति पहुंचाते हैं । स्त्रियां आज भी इस मंदिर में नहीं जाती ।



सरस्वती नदी के किनारे पर हजारों वर्ष पुराना विशाल प्रेत पीपल का वृक्ष है । श्रद्धालु इस में पानी देते व कच्चा सूत लपेटते हुए परिक्रमा करते हैं । हर प्रकार की पितृ पीडा यहाँ सरस्वती नदी में नहाने व पिंड दान करने से दूर हो जाती है ।



यहीं पर ब्रह्म्जून नाम से एक जगह है । ब्रह्मा ने यहीं पर सृष्टि का निर्माण किया था ।


प्राची नाम से एक तीर्थ है जहां पर ऋषि विश्वामित्र व वशिष्ठ के झगडे में सरस्वती मैया को विपरीत दिशा में बहाना पड़ा था । पुरानों में इसे पृथोदक नाम से जाना जाता है ।


इसी एतिहासिक व धार्मिक स्थान पर हमारे पूर्वजों ने व्यास धर्मशाला का निर्माण करवाया । हर वर्ष यहाँ चैत्र की त्रयोदश से अमावस्या तक बिरादरी के लोग आते हैं और चौदस को दोपहर 2 बजे मीटिंग होती है ।


हर तीन वर्ष के बाद चुनाव होते हैं ।


उत्तर भारत औदिच्य सभा के उद्देश्य इस प्रकार हैं :



  • बिरादरी भाइयों को आपस में परिचित करना और मेल जोल को बढ़ावा देना ।

  • बिरादरी व समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य करना ।

  • बिरादरी में विवाह सम्बन्ध स्थापित करवाना ।

  • व्यास धर्मशाला की देख रेख व निर्माण कार्य करवाना ।

  • बेसहारा व विधवा महिलाओं को सिलाई मशीनें देकर मदद करना ।

  • शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करना ।

  • गरीब व असहाय रोगियों की मदद करना ।

आप सभी से प्रार्थना है की हर वर्ष इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए अवश्य पेहोवा आयें और व्यास सभा के उत्थान के लिए अपना हर प्रकार का सहयोग देकर पुण्य के भागी बनें ।


रहने और खाने की पूरी व्यवस्था सभा द्वारा की जाती है ।


धन्यवाद


प्रद्युमन भार्गव (कुरुक्षेत्र)


(pardumanbhargava53@gmail.com)


Tuesday, March 17, 2009

बिरादरी सम्मेलन दिनांक 25 मार्च 2009, दिन बुधवार

आदरणीय बंधुवर,


हर वर्ष की भांति, बिरादरी सम्मेलन दिनांक 25 मार्च 2009, दिन बुधवार, चैत्र चतुर्दशी अमावस्या को व्यास धर्मशाला, पेहोवा में आयोजित हुआ । जिसमें मुख़्य अतिथि परम आदरणीय श्री शुकादेवाचार्य जी महाराज (गुजरात), प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक थे । इस बार भंडारे का आयोजन श्री मदन लाल जी (क्योड़क), कैथल निवासी द्वारा किया गया । सभी बिरादरी भाईयों का समारोह को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद । आशा है की आप इसी तरह अपनी बिरादरी के उत्थान के लिए अपना अमूल्य योगदान देते रहेंगे ।

बिरादरी भाईयों से निवेदन है की इस वेबसाइट के लिए अपने सुझाव हमें भेजते रहें । यह आप की अपनी वेबसाइट है । आप अपने सुझाव vikas.sharma001@gmail.com पर भेज सकते हैं या प्रद्युमन भार्गव जी से उनके ईमेल (pardumanbhargava53@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं ।

श्री राम कुमार शर्मा रिन्दाना(जींद) प्रधान

श्री प्रद्युमन भार्गव कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र संयुक्त सचिव

श्री राजेंदर शर्मा भागल (कैथल) महा सचिव

श्री कृष्ण कुमार व्यास पेहोवा (कुरुक्षेत्र) व्यवस्थापक

एवं समस्त कार्यकारिणी

Monday, March 16, 2009

फोटो गैलरी


उत्तर भारत औदिच्य सभा (पंजीकृत)


महर्षि वेद व्यास मंदिर (बाहरी दृश्य)

महर्षि वेद व्यास मंदिर (अंदर का दृश्य)

उत्तर भारत औदिच्य सभा के कुछ सदस्य


उत्तर भारत औदिच्य सभा द्वारा चलित विद्यालय

Thursday, March 12, 2009

List of the executive Members of Vyas Sabha, Pehowa

सर्व श्री

1. प्रेम सागर(संरक्षक), इस्माईलाबाद(कुरुक्षेत्र) 09466619238

2. राम कुमार शर्मा(प्रधान), रिन्ढाना(जींद) 09896331417

3. राज कुमार शर्मा(उप प्रधान), डकाला(पटियाला) 09815450020

4. कुलभूषण शर्मा(उप प्रधान), (कैथल) 09416563462

5. नन्द किशोर शर्मा(उप प्रधान), (पठानकोट, पंजाब) 09417680674

6. राजेंद्र कुमार शर्मा(G.Secretary), (भागल, कैथल) 09416653855

7. प्रद्युम्न भार्गव(Joint Secretary) 09255168863

8. मदन लाल शर्मा(Press Secretary) 09416088762

9. राजेंद्र व्यास(प्रचार मंत्री), कलायत (कैथल) 09416662341

10. धर्म पल शर्मा(खजांची) 01741-223490

11. कृष्ण कुमार व्यास(व्यवस्थापक) 01741-220951

12. जय प्रकाश शर्मा(संयोजक), (कैथल) 09813147771

13. प्रकाश शर्मा(संयोजक) 09315121508

14. चंद्र भान शर्मा(स्टोर इंचार्ज) 09896163573

15. हरी राम गौतम(ऑडिटर), (कैथल) 09896852283

16. राम दत्त शर्मा(ऑडिटर)

17. सुरेंदर व्यास(सदस्य) 09416170871

18. सतबीर शर्मा(सदस्य), डकाला(पटियाला)

19. मुकेश शर्मा(सदस्य), (कैथल) 09896384013

20. राज कुमार शर्मा(सदस्य), (भागल, कैथल) 01743278845

21. रमेश शर्मा(सदस्य), (कैथल)

22. देवेंदर शर्मा(सदस्य) 09317778559

23. भूषण कुमार(सदस्य), (कैथल)

24. जय भगवान शर्मा(सदस्य), (कैथल)

25. वासुदेव गौतम(सदस्य)

26. राम सरन शर्मा(सदस्य)

27. विकास शर्मा(सदस्य) 09416101848

28. महिपाल शर्मा(सदस्य)