Tuesday, March 17, 2009

बिरादरी सम्मेलन दिनांक 25 मार्च 2009, दिन बुधवार

आदरणीय बंधुवर,


हर वर्ष की भांति, बिरादरी सम्मेलन दिनांक 25 मार्च 2009, दिन बुधवार, चैत्र चतुर्दशी अमावस्या को व्यास धर्मशाला, पेहोवा में आयोजित हुआ । जिसमें मुख़्य अतिथि परम आदरणीय श्री शुकादेवाचार्य जी महाराज (गुजरात), प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक थे । इस बार भंडारे का आयोजन श्री मदन लाल जी (क्योड़क), कैथल निवासी द्वारा किया गया । सभी बिरादरी भाईयों का समारोह को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद । आशा है की आप इसी तरह अपनी बिरादरी के उत्थान के लिए अपना अमूल्य योगदान देते रहेंगे ।

बिरादरी भाईयों से निवेदन है की इस वेबसाइट के लिए अपने सुझाव हमें भेजते रहें । यह आप की अपनी वेबसाइट है । आप अपने सुझाव vikas.sharma001@gmail.com पर भेज सकते हैं या प्रद्युमन भार्गव जी से उनके ईमेल (pardumanbhargava53@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं ।

श्री राम कुमार शर्मा रिन्दाना(जींद) प्रधान

श्री प्रद्युमन भार्गव कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र संयुक्त सचिव

श्री राजेंदर शर्मा भागल (कैथल) महा सचिव

श्री कृष्ण कुमार व्यास पेहोवा (कुरुक्षेत्र) व्यवस्थापक

एवं समस्त कार्यकारिणी